Contents
- 1 पटवारी की तैयारी कैसे करे Rajasthan Patwari ki taiyari kaise kare Patwari Exam Best Preparation Tips in Hindi
- 2
- 2.1 Genreal Science, History, Polity and Geography of India, General Knowledge, Current Affair
- 2.2 Geography, History, Culture and Polity of Rajasthan
- 2.3 General English & Hindi
- 2.4 सामान्य हिंदी
- 2.5 General English
- 2.6 Mental ability and reasoning, Basic Numerical efficiency
- 2.7 Basic Computer
- 2.8
- 2.9 Rajasthan Patwari Exam Best Preparation Tips in Hindi 2020
- 2.10 Rajasthan Patwari ki taiyari kaise kare
पटवारी की तैयारी कैसे करे Rajasthan Patwari ki taiyari kaise kare Patwari Exam Best Preparation Tips in Hindi
Hello Dosto, आज की इसPost में हम जानेंगे कि Rajasthan Patwari ki taiyari kaise kare और इस Exam की बेहतर तैयारी के लिए कैसे अपना Time Table बनाना चाहिए और कैसे रणनीति बनानीचाहिए। RSMSSB राजस्थान अधीनस्थ एवंमंत्रालयिक सेवा चयनबोर्ड Rajasthan Patwari Exam आयोजितकरता है। अगरआप सोच रहेहै की इस Patwari Exam को पासकरना आसान हैतो आप इसExam को हल्केमें ना ले, क्योकि RSMSSB कठिन पेपर बनाताहै जो की आपसभी को जरूरपता होगा।
Rajasthan Patwari ki taiyari kaise kare
दोस्तों आज के Competition Exam में लाखोStudents Exam देते है। आजके टाइम मेंCompetition इतना बढ़गया है कीएक सीट केलिए 1000 Candidates Form Apply करते है औरइस प्रतियोगिता मेंआपको तैयारी करनेके लिए एकरणनीति जरूर बनानीचाहिए। अगर आपकोRajasthan Patwari Exam पास करना हैतो आपको एकटाइम टेबल जरूरबनाना चाहिए औरकुछ ट्रिक्स केसाथ पटवारी कीतैयारी करनी चाहिए।
जैसा की दोस्तोंआप सभी जानते हीहोंगे की पिछलीबार Patwari Exam में दो पेपरहुए थे लेकिनइस बार Rajasthan Patwari परीक्षा में एकही पेपर होगा।मैं आपको Rajasthan Patwari ki taiyari kaise kare बता रहाहूँ जिसे Follow करके आप राजस्थानपटवारी एग्जाम पास करसकते है।
Rajasthan Patwari ki taiyari kaise kare
Rajasthan Patwari ki taiyari kaise kare से पहलेआपको पटवारी परीक्षाका Syllabus जरूरपता होना चाहिए। पटवारी की तैयारीएक रणनीति बनाकरकरनी चाहिए। सबसेपहले आप पटवारीपरीक्षा के बारेमें जानिए, उसके Exam Pattren के बारेमें जानिए किसतरह के क्वेश्चनपूछे जाते है, योग्यता क्या होनीचाहिए इन सबचीजों के बारेमें पता करलेने के बादआप अपना एकटाइम टेबल बनाये।टाइम टेबल आपअपने अनुसार बनायेकी आप कोकिस Subject मेंज्यादा Knowledge है औरकिस Subject मेंआप कमजोर है। मैंआपको एक सलाहदेना चाहूंगा कीआप जिस भीSubject में कमजोरहै उस Subject की एक बारCoaching जरूर लेले।
Scheme of Examination
Subject | Number of Questions | Total Marks |
Genreal Science, History, Polity & Geography of India, General Knowledge, Current affair | 38 | 76 |
Geography, History, Culture and Polity of Rajasthan | 30 | 60 |
General English & Hindi | 22 | 44 |
Mental ability and reasoning, Basic Numerical efficiency | 45 | 90 |
Basic Computer | 15 | 30 |
Total | 150 | 300 |
Genreal Science, History, Polity and Geography of India, General Knowledge, Current Affair
1. दैनिक विज्ञान (general science) के सामान्य आधारभूततत्व और दैनिकविज्ञान, मानव शरीर, आहार, पोषण एवं स्वास्थ्य देखभाल
2. प्राचीन व मध्यकालीन भारतके इतिहास कीप्रमुख विशेषताएंऔर महत्वपूर्णऐतिहासिक 18वीं शताब्दीके मध्य सेवर्तमान तक घटनाएं
3. भारतीय संविधान, राजनीतिक व्यवस्था और शासन प्रणाली, संवैधानिक विकास
4. भारत की भौगोलिकविशेषताएं, पर्यावरणीय और पारिस्थितिकीयपरिवर्तन एवं इनकेप्रभाव
5. समसामयिक राष्ट्रीय घटनाएं
Geography, History, Culture and Polity of Rajasthan
1. राजस्थानके इतिहास कीमहत्वपूर्ण ऐतिहासिकघटनाए
2. राजस्थानकी प्रशासनिक व्यवस्था, राज्यपाल, राज्य विधानसभा, उच्चन्यायालय, राजस्थान लोक सेवाआयोग, जिला प्रशासन, राज्य मानवाधिकार आयोग, राज्य निर्वाचन आयोग, लोकायुक्त, राज्य सूचना आयोग, और लोकनीतियां
3. सामाजिकसांस्कृतिक मुद्दे
4. स्वतंत्रताआंदोलन व जन जागरणएवं राजनीतिकएकीकरण
5. लोक कलाएं, चित्रकला औरहस्तशिल्प व स्थापत्य
6. मेले, त्यौहार, लोक संगीत और लोक नृत्य
7. राजस्थानीसंस्कृति एवं विरासतसाहित्य
8. राजस्थानके धार्मिक आंदोलन व संत एवं लोकदेवता
9. महत्वपूर्णपर्यटन स्थल
10. राजस्थानके प्रमुख व्यक्तित्व
General English & Hindi
सामान्य हिंदी
1. दिए गए शब्दोंकी संधि और शब्दों का संधि-विच्छेद
2. उपसर्ग और प्रत्यय व इनके संयोग से शब्द-संरचना तथा शब्दोंसे उपसर्ग व प्रत्यय को अलग करना, इनकी पहचान करना
3. समस्त सामासिक पद कीरचना करना तथा समस्तसामासिक पद काविग्रह करना
4. शब्द युग्म का अर्थभेद
5. पर्यायवाचीशब्द और विलोमशब्द
6. शब्द शुद्धि करना – दिये गये अशुद्ध शब्दों को शुद्धलिखना या करना।
7. वाक्य शुद्धि करना – वर्तनी संबंधीअशुद्धियों को छोड़कर सभी वाक्य संबंधी अन्यव्याकरण अशुद्धियों का शुद्धिकरण करना
8. वाक्यांशके लिए एकउपयुक्त शब्द
9. पारिभाषिकशब्दावलियाँ – प्रशासन से सम्बन्धी अंग्रेजी शब्दों के समकक्षहिंदी शब्द
10. मुहावरे और लोकोक्तियां
General English
1. Comprehension of unseen passage.
2. Correction of common error, correct usage.
3. Synonym/antonym.
4. Process and idioms.
Mental ability and reasoning, Basic Numerical efficiency
1. Making series / analogy
2. Figure Matrix questions, classification
3. Alphabet test
4. Passage and conclusions
5. Blood relations
6. Coding – Decoding
7. Direction sense test
8. Sitting arrangement
9. Input output
10. Number ranking and Time square
11. Making judgements
12. Logical arrangement of words
13. Inserting the missing character/number
14. Mathematical operation, average, ratio
15. Area and volume
16. Percent
17. Simple and compound interest
18. Unitary method
19. Profit and loss
Basic Computer
1. Characteristics of computer.
2. Computer organisation including RAM, ROM, File system, input devices, computers software-relationship between hardware & software.
3. Operating system.
4. MS-Office (Exposure of word, Excel/Spread sheet, PowerPoint).
Rajasthan Patwari Exam Best Preparation Tips in Hindi 2020
Patwari exam preparation should be done effectively. You have to explain the syllabus first, which is mentioned above. I am sharing with you some Rajasthan Patwari Exam Best Preparation Tips and Tricks which by following you will be able to prepare well for Patwari paper and pass the exam.
1. सबसे पहले आपअपना एक निश्चित Time Table बनाये।
2. पटवारी परीक्षा का स्तरग्रेजुएशन लेवल काहै और गणितविषय का स्तरसेकेंडरी तक काहै इसलिए बेहतरहोगा कि गणितविषय के टॉपिकको रिपेयर करनेके लिए 6th, 7th, 8th, 9th, 10th class की तक की पुस्तकों काअच्छे से अध्ययनकर ले।
3. बहुत ही महत्वपूर्णबात की आपगत वर्षो मेंहुए पटवारी परीक्षाके 8-10 Paper कोजरूर हल करें इससेआपको यह अंदाजा होजाएगा कि Exam में आप किसतरह से Time को मैनेज रखपाएंगे और इसके साथ ही आपकी बहुत अच्छी प्रैक्टिसभी हो जाएगी।
4. आप जब कोईSubject पूरा पढ़ले तो उसकाMock Test देना न भूले।Mock Test देने से आपकीतैयारी और भीअच्छी होगी जोआज के कॉम्पिटिशनExam के लिएबहुत जरुरी है।
5. अगर आप पटवारीभर्ती की तैयारीअच्छे से करनाचाहते हैं तोआपको Study के दौरानNotes तैयार करने होंगेजो कि आपकोपरीक्षा पास आनेपर बहुत मददकरेंगे और आपNotes की मदद से सभीजरूरी Topics एग्जाम से कुछसमय पहले तक आसानी से पढ़ सकेंगे।
6. एक बात हमेशाध्यान रखे कीपढ़ाई टेबल कुर्सीपर बैठकर हीकरे, बिस्तर मेंबैठकर नहीं।
7. उम्मीदवारोंको चाहिए किवह ज्यादा स्कोरिंगकरने वाले Section कोअच्छे से पढ़ेऔर बहुत हीगहनता के साथअध्ययन करें इससेआप और भीबेहतर कर पाएंगे।
8. यहां सबसेमहत्वपूर्ण बात आपकोबताने जा रहाहूं की आपकोहर Subject Clear करने केलिए एक ऐसीबुक लेनी चाहिएआप आप किसीअच्छे लेखक कीबुक ही लेजिसमे पूरा मैटरहो, के माध्यमसे तैयारी करनीहोगी जो किबहुत ही प्रभावीहोगी।
9. आप बुक कोपूरा ना पढ़े, जो Syllabus पटवारी एग्जाम मेंहै आप सिर्फउसे ही पढ़े, इससे आपका समयभी बचेगा।
10. जो भी Candidates पटवारी परीक्षा कीतैयारी कर रहेहैं उनके लिएसबसे जरूरी यहहै कि वहपढ़ाई में हरदिन कम सेकम 4-5 घंटे रोजानादे तभी आपसफल होंगे।
11. जिस प्रश्न का उत्तरआपको लगे कियह आपका प्रश्नबिल्कुल सही होगाउसको आप सबसेपहले हल करेंइसके बाद हीकठिन प्रश्नों कीऔर बढ़े इसतरह से आपकाकाफी समय बचजाएगा।
12. अपने हर दिनकी पढ़ाई कोहमेशा Analysis करें साथही Regular Revision भी करतेरहे।
13. कभी भी स्ट्रेसके साथ पढ़ाईकरने ना बैठेक्योंकि इससे किसीभी तरह काकोई फायदा नहींहोगा इसलिए जबभी पढ़ने बैठेबिल्कुल Free Mind होकर पढ़नेबैठे।
Leave a Comment