SBI Banking Services : अब Whatsapp पर चेक करें बैलेंस और स्टेटमेंट, रजिस्ट्रेशन में लगेगा सिर्फ 1 मिनट, यहां देखें पूरा प्रोसेस : SBI Services on Whatsapp भारत के सबसे बड़े सरकारी सेक्टर के बैंक यानी State Bank of India ने अपने ग्राहकों को Banking Services को व्हाट्सएप पर भी शुरू करने की घोषणा की है। देश में बढ़ते Digitalisation के इस दौर में बैंकिंग सेक्टर (Banking Sector) में भी कई बड़े चेंज आए हैं।
सभी प्रकार की सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, सरकारी योजना आदि की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे इस व्हाट्सएप ग्रुप या टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते हैं: Join Telegram Group | Join WhatsApp Group
Contents
ज्यादातर बैंक अपने कस्टमर्स को Digital बनाने की कोशिश में
आजकल ज्यादातर Bank अपने कस्टमर्स को डिजिटल सुविधाएं (Digital Facility) देने की कोशिश कर रहे हैं। SBI के अलावा HDFC Bank ने भी अपने ग्राहकों को Whatsapp बैंकिंग फैसिलिटी देना शुरू कर दिया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here
सबसे पहले करें रजिस्ट्रेशन
- SBI के कस्टमर्स अगर बैंक की इस व्हाट्सएप बैंकिंग सेवाओं (SBI Whatsapp Banking Services) का फायदा उठाना चाहते उन्हें सबसे पहले इसके लिए रजिस्ट्रेशन (Registration) करना होगा।
- वहीं इसके लिए आप WAREG टेक्स्ट के साथ अपना अकाउंट नंबर 7208933148 इस नंबर पर भेज दें।
- ध्यान रखें कि मैसेज (Message) केवल रजिस्टर्ड Mobile No. के जरिए ही भेजें.
यह भी पढ़ें:
Whatsapp के लिए इस तरह करें रजिस्ट्रेशन
- इसके बाद आपके मोबाइल पर SBI के नंबर 90226 90226 से WhatsApp Message आएगा।
- इस नंबर पर आप Hi लिखकर रिप्लाई करें।
- इसके बाद आपके सामने Whatsapp Services के ऑप्शन दिखने लगेगा।
- आप इसके जरिए A/C Balance Check, Mini Statement निकालना आदि कई तरह के ऑप्शन दिख जाएगा।
SBI कस्टमर्स को मिलेगी यह व्हाट्सएप सेवाएं
- ग्राहक अपने क्रेडिट कार्ड का बैलेंस (Credit Card Balance Check)
- Credit Card रिवार्ड प्वाइंट्स
- Credit Card बकाया राशि
- अकाउंट बैलेंस चेक (Account Balance Check)
- Mini Statement निकालना
Leave a Comment