TRAI Order Big News : ट्राई का नया आदेश जारी, अब आप बिना रिचार्ज के इतने दिनों तक बंद नहीं होगी सिम: टेलीकॉम रेगुलेटर (ट्राई) ने एक नया आदेश जारी किया है. इस आदेश के दौरान अब टेलीकॉम कंपनियों को हर हाल में 30 दिनों वाला कम से कम एक प्लान ऑफर करना ही होगा. ग्राहकों की शिकायत के बाद टेलीकॉम रेगुलेटर (ट्राई) ने यह फैसला लिया है. टेलीकॉम रेगुलेटर (ट्राई) ने अप्रैल के महीने में इस संबंध में सभी कंपनियों को निर्देश जारी किया था कि उन्हें प्लान वाउचर (Plan Voucher) और प्लान वाउचर (Plan Voucher) रिन्यूअल कैटिगरी में कम से कम एक ऐसा टैरिफ (Tariff) लाना होगा जिसकी वैलिडिटी 30 दिनों की होगी. आदेश के बाद सभी टेलीकॉम कंपनियों के एक महीने की वैलिडिटी (Validity) वाले कुछ प्लान्स लॉन्च किए हैं. इनकी जानकारी नीचे बताई गई है.
सरकारी नौकरियों, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप या टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते हैं – Join Telegram Group | Join Whatsapp Group

TRAI Order Big News
TRAI Order Big News
इसके लिए टेलीकॉम रेगुलेटर (TRAI) ने इन प्लान्स की लिस्ट जारी कर दी है. यूजर्स की शिकायत के बाद TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को ऐसे रिचार्ज प्लान्स जारी करने का आदेश किया था. इससे पहले तक ज्यादातर प्लान्स में 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी. हालांकि, 28 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान्स मौजूद हैं. जानिए कौन-कौन से प्लान पर ये लागू हुआ है.
TRAI Order Airtel के दो प्लान्स
एयरटेल के पोर्टफोलियो में 128 रुपये और 131 रुपये के दो प्लान्स शामिल हैं. 128 रुपये में आपको 30 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. इसमें लोकल और STD कॉल्स 2.5 पैसे प्रति सेकेंड की दर से मिलती हैं. जबकि नेशनल वीडियो कॉल 5 पैसे प्रति सेकेंड, डेटा 50 पैसे प्रति MB और SMS (1 रुपये लोकल और 1.5 रुपये STD) के रेट से मिलेगा. 131 रुपये के प्लान में आपको ये सभी सर्विसेस एक महीने की वैलिडिटी के साथ मिलेंगी.
TRAI Order BSNL और MTLN के प्लान्स
30 दिनों की वैलिडिटी के साथ BSNL का रिचार्ज प्लान 199 रुपये में मिलता है जबकि एक महीने की वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत 229 रुपये है. वहीं MTNL की बात करें तो, कंपनी 151 रुपये और 97 रुपये के दो प्लान्स ऑफर करती है.
TRAI Order Jio के प्लान्स
वही Jio ने भी TRAI के आदेश के बाद अपने पोर्टफोलियो में दो प्लान जोड़े हैं. एक महीने की वैलिडिटी वाला Jio प्लान 259 रुपये में आता है. इस रिचार्ज प्लान में आपको रोजाना 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल, रोजाना 100 SMS और Jio ऐप्स का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है. वहीं, 30 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान 296 रुपये में आता है. इस प्लान में ग्राहकों को 30 दिनों की वैलिडिटी के लिए 25GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और रोजाना 100 SMS मिलते हैं.
यह भी पढ़ें:
TRAI Order वोडाफोन आइडिया (Vi) के रिचार्ज प्लान्स
Vodafone Idea का 30 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान 137 रुपये का है. इसमें उपभोक्ताओं को 10 लोकल नाइट मिनट, 2.5 पैसे प्रति सेकेंड की दर से कॉलिंग, 1 रुपये और 1.5 रुपये की दर से लोकल और एसटीडी एसएमएस का लाभ मिलता है. ये सभी सेवाएं एक महीने के लिए 141 रुपये के रिचार्ज प्लान में भी उपलब्ध होंगी.
Leave a Comment